रिपोर्ट - घनश्याम शर्मा
बलिया । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पाल ने अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा बलिया के जिला संरक्षक अधिवक्ता नंद किशोर शर्मा को समाजवादी अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया है।
जनपद के समस्त विश्वकर्मा बन्धुओं ने अधिवक्ता नंद किशोर शर्मा को बधाई देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा (पूर्व मंत्री) को बलिया के इस लाल को समाजवादी अधिवक्ता सभा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य की जगह देते हुए विश्वकर्मा समाज को सम्मान देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।