लखनऊ। विशिष्ट बी.टी.सी. शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल की एक पूर्व निर्धारित बैठक विधान भवन में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह जी के साथ संपन्न हुई। विशिष्ट बी.टी.सी. चयन 2004 बैच के शिक्षकों के लिए भी केन्द्र के समान मेमोरेण्डम जारी करने एवं पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में एसोसिएशन का प्रयास अगले कुछ दिनों में सकारात्मक परिणाम ला सकता है साथ ही शीतकालीन अवकाश मे पदोन्नति प्रक्रिया के साथ ही पारस्परिक स्थानांतरण में 'पेयर' ना टूटने पाए इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा ।
ज्ञात हो कि केंद्रीय मेमोरेंडम के संबंध में संघर्षरत विशिष्ट बी.टी.सी. शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह से मुलाकात कर अवगत कराया कि पेंशन सम्बन्धी केंद्रीय मेमोरेंडम जो की केंद्र ने जारी कर रखा है वह अपने राज्य में जारी होना चाहिए था परन्तु अभी तक जारी नहीं हुआ है और बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे शिक्षको की सूचना मांगी जा रही है जिनका चयन एन पी एस लागू होने के पूर्व हो चुका था विभाग द्वारा 1 नवम्बर को जो पत्र जारी किया गया उस पत्र में 2004 बैच को छोड़कर सूचना मांगी जा रही है जो 2004 बैच के साथ अन्याय है। प्रतिनिधिमंडल बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री को यह बताने में सफल रहा कि केंद्रीय मेमोरेंडम से 95% लाभ बेसिक शिक्षकों का है जिसमें आपका उत्तरदायित्व सबसे अधिक है माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष उक्त प्रकरण पर बात कर केंद्रीय मेमोरेंडम उत्तर प्रदेश में जारी करने में अपना सहयोग प्रदान करें यह सौभाग्य की बात है कि आपके दादा स्व. कल्याण सिंह जी ने ही विशिष्ट की भर्ती की शुरुआत की थी।
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री को संयुक्त निदेशक का पत्र भी दिखाया गया जिस पर माननीय मंत्री जी ने कहा ऐसा कैसे हुआ और क्यों इसके लिए समस्त पत्रावली निदेशालय से तलब कर विभागीय अधिकारियों के साथ अगले सप्ताह बैठक कर 2004 बैच को शामिल करने की बात कही साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी से उपरोक्त प्रकरण पर बात कर केंद्रीय मेमोरेंडम जारी करने में सहयोग करने का पूर्ण आश्वासन दिया।
बैठक में माननीय मंत्री जी ने शीतकालीन अवकाश तक बिना पेयर प्रभावित पारस्परिक स्थानांतरण एवं पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने व आंनलाइन उपस्थिति से पहले बेसिक मांगों को पूरा करने व अन्य अवकाश संबंधी समस्याओं पर उसके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि 18 वर्षो का संघर्ष का अब अंतिम दौर में है और विश्वास को और बल मिला है कि अगले कुछ दिनो में 2004 बैच को सकारात्मक परिणाम मिल सकेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान, प्रदेश सचिव राकेश तिवारी आदि मौजूद रहे।