रिपोर्ट - घनश्याम शर्मा
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी भी साथ रहे
बलिया । पुलिस अधीक्षक बलिया एस. आनंद द्वारा आज उभांव थाने का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
आकस्मिक निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना भवन, परिसर में बने मेस, बैरकों, माल खाना व थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों का अवलोकन के बाद संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया , पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्प डेस्क व साइबर हेल्प डेस्क के कर्मियों से मुलाकात के बाद संबंधित कर्मियों से वस्तु स्थिति का जायजा लिया ।
उन्होंने सीसीटीवी कैमरों को बिजली नहीं रहने की दशा में जनरेटर या इनवर्टर से 24 घंटे चालू रखने के निर्देश के साथ "सी प्लान" व डिजिटल वालंटियर ग्रुप को अपडेट रखने के निर्देश के साथ इस ग्रुप में वर्तमान प्रधानों ,बीडीसी सदस्यों ,प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों व अध्यापकों, आशा बहुओं, चिकित्सकों सहित क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने के निर्देश दिए। "IRAD" ऐप की फीडिंग, 112 इंक्लोजर की समय से फीडिंग सहित थाने के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को थाना परिसर की साफ सफाई, थाने के सभी रजिस्टरों कंप्यूटर्स शस्त्रागार में रखे शस्त्रों की उचित देखभाल के लिए आवश्यक निर्देश दिया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम, प्रभारी निरीक्षक उभांव डी.के. श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।