रिपोर्ट - घनश्याम शर्मा
बलिया । पुलिस अधीक्षक बलिया एस. आनंद द्वारा आज बलिया पुलिस महकमें में दो बदलाव किया गया है।
उभांव थाने में तैनात अपराध निरीक्षक राकेश सिंह की जगह प्रभारी यातायात राकेश कुमार सिंह को नया अपराध निरीक्षक उभांव जबकि उभांव थाने में तैनात अपराध निरीक्षक राकेश सिंह को प्रभारी वीआईपी सेल बनाया गया है।