दूसरा गंभीर, बेहतर इलाज के लिए बलिया रेफर
बलिया। जनपद के बेल्थरा रोड - सिकन्दर पुर राजमार्ग पर करीमगंज के पास गुरुवार की सुबह तेज गति की अनियंत्रित एंबुलेंस ने बाइक सवार एक युवक को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद उपस्थित लोगों के हो-हल्ला के बाद उसी एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंच कर एंबुलेंस चालक एंबुलेंस छोड़ कर गायब हो गया।सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
जान बचाने वाली एंबुलेंस ने इकलौते चिराग को बुझाया
सिकंदरपुर निवासी शिवम गुप्ता (21) पुत्र शशिकांत अपने मित्र प्रयागराज निवासी श्रीवांस गुप्ता (25) के साथ बाइक से अपनी बहन की शादी का निमंत्रण पत्र देकर राजमार्ग द्वारा बेल्थरारोड की ओर आ रहा था। करीमगंज के पास एक टेंपो को ओवरटेक कर आगे निकलने के चक्कर में एंबुलेंस ने सामने जा रही बाइक को टक्कर मार दी। एंबुलेंस की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार सड़क पर गिर पड़े। थोड़ी देर तक छटपटाने के बाद शिवम ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया ,वहीं उसी एंबुलेंस से घायल श्रीवांस को सीएचसी सीयर ले जाया गया जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति के चलते उसे बलिया के लिए रेफर कर दिया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। इकलौते भाई को खोने से बहन और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बहन की शादी 9 दिसंबर को होनी थी।