देवराज इंटर कालेज पशुहारी के प्रधान लिपिक उमेश यादव को पुत्र शोक

बेल्थरा रोड, बलिया। देवराज इंटर कालेज पशुहारी के प्रधान लिपिक उमेश यादव के द्वितीय पुत्र अजीत यादव 18 वर्ष की सोमवार के अपराह्न लगभग 4 बजे असामयिक निधन पर शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गयी। इसकी खबर मिलते ही उनके घर विगह जमीन विगह पर शुभचिंतकों का तांता लग गया। परिजनों के अनुसार अजीत को सिर्फ सर्दी -जुकाम जैसी परेशानी थी। आज सोमवार के दिन अचानक तबियत खराब होने पर चार पहिया वाहन से परिजन गोरखपुर दवा के लिए लेकर जा रहे थे कि बीच रास्ते में ही अजीत ने दम तोड़ दिया। 
खबर मिलते ही परिजनों समेत शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गयी। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को 10 बजे तुर्तीपार स्थित सरयू नदी के तट पर किया जायेगा।
विज्ञापन