12 जनवरी को कृषकों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से होगा


बलिया। सब मिशन ऑन मैकेनाइजेशन योजना एवं प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रेजिड्यू योजना, नेशनल फूड सेक्योरिटी मिशन एवं नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल योजनाओं के सामान्य संचालन के लिए प्रदेश के सभी जनपदों में ई-लाटरी प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है। जिसके अन्तर्गत पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल के माध्यम से आनलाईन बुकिंग करने वाले कृषकों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा। 
जनपद के समस्त किसान भाईयों को सूचित करते हुए उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने बताया है कि उपरोक्त योजनाओं में अनुदान पर यंत्र क्रय करने के लिए जिन्होने आवेदन किया है, ऐसे कृषक 12 जनवरी को प्रातः 11 बजे विकास भवन सभागार में उपस्थित होंने का कष्ट करें, जिससे कि ई-लाटरी की प्रक्रिया की जा सकें, जो भी किसान भाई किसी कारणवश अनुपस्थित होते है, तो उपस्थित किसान भाईयों एवं समिति के द्वारा चयन किये गये लाभार्थियों के नाम से सहमत माना जायेगा एवं उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, ऐसा मानकर प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी।


विज्ञापन