बेल्थरा रोड, बलिया। खंड विकास अधिकारी सीयर शिवांकित वर्मा ने आजाद अधिकार सेना के बलिया जिला उपाध्यक्ष सिंहासन चौहान की शिकायत पर शाहपुर टिटिहां गांव में सरकारी धन के लूट- खसोट की जांच हेतु तीन सदस्य टीम का गठन कर जांच के निर्देश दिए हैं।
ज्ञात हो कि आजाद अधिकार सेना के जिला उपाध्यक्ष सिंहासन चौहान ने शाहपुर टिटिहां निवासी संजय सिंह के खेत का समतलीकरण दिखाकर मनरेगा में फर्जी मस्टरोल भरकर सरकारी धन के लूट की शिकायत की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा ने अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (स०क०) और तकनीकी सहायक शाहपुर टिटिहां की तीन सदस्यीय टीम को 15 जनवरी 2024 को 12:00 बजे शाहपुर टिटिहां गांव पहुंचकर जांच के निर्देश दिए हैं।