बलिया जजशिप वर्ष 2024 में स्थानीय/ अतिरिक्त अवकाश घोषित

बलिया। जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सप्तम ने बताया है कि बलिया जजशिप में वर्ष 2024 में पांच स्थानीय अवकाश घोषित किया जाना है, और स्थानीय अवकाश 24 मार्च दिन रविवार को पड़ने वाले होली पर्व के स्थान पर 13 अक्टूबर दिन रविवार को पड़ने वाले दशहरा पर्व के स्थान पर अतिरिक्त अवकाश घोषित किये जाने हेतु जिलाधिकारी से प्राप्त पत्र तथा दी सिविल बार एसोसिएशन तथा क्रिमिनल एवं रेवेन्यू बार एसोसिएशन द्वारा प्रेषित संयुक्त पत्र तथा प्रभारी प्रशासन की व्याख्या को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 2024 में स्थानीय/ अतिरिक्त अवकाश घोषित किया गया है। जिसमें स्थानीय अवकाश मकर संक्रांति 15 जनवरी को, रक्षाबंधन 19 अगस्त को, बरावफात 16 सितंबर को, छठ पूजा 07 नवंबर को एवं कार्तिक पूर्णिमा/गुरु नानक जयंती 15 नवंबर को तथा अतिरिक्त अवकाश होली 26 मार्च को एवं दशहरा 14 अक्टूबर, 2024 को निर्धारित किया गया है।



विज्ञापन