23 और 24 जनवरी को आयोजित विशेष लोक अदालत हेतु समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटों की प्री-ट्रायल बैठक सम्पन्न



बलिया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया अशोक कुमार सप्तम के आदेश के अनुक्रम में अपर जनपद न्यायाधीश राहूल दुबे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव सुरेन्द्र प्रसाद के अध्यक्षता में आज दिनांक 10/01/2024 को समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट की प्री-ट्रायल बैठक, विशेष लोक अदालत दिनांकित 22, 23 व 24.01.2024 को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी। 
उक्त बैठक में एन.आई.एक्ट की धारा-138 के अन्तर्गत लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु विचार विमर्श किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश राहूल दुबे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव सुरेन्द्र प्रसाद द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया कि आगामी विशेष लोक अदालत को, अपने न्यायालय में लम्बित एन.आई.एक्ट के मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करें, तथा विशेष लोक अदालत में निस्तारण हेतु चिन्हांकित किये गये वादों की सूची यथासम्भव शीघ्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया को प्रेषित करें। 
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुरेन्द्र प्रसाद द्वारा जनसामान्य से यह आवाह्न किया कि धारा - 138 एन.आई.एक्ट से सम्बन्धित अपने मामलों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के तत्वाधान में दिनांक 22, 23 व 24.01.2024 को आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत में लगवाकर सुलह-समझौता द्वारा निस्तारण करायें तथा इस सस्ते, सुलभ न्यायिक प्रक्रिया का लाभ उठायें व लाभान्वित होवें।
उक्त आशय की जानकारी सुरेन्द्र प्रसाद, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
दीवानी न्यायालय, बलिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।


विज्ञापन