बलिया में ठंड की छुट्टी बढ़ी, अब 26 जनवरी को ही स्कूल आयेंगे बच्चे

बलिया। अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जनपद में कक्षा 01 से 08 तक संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट, सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य बोर्ड के माध्यम विद्यालय 24.01. 2024 को बन्द रहेंगे। इसकी जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि उक्त अवधि में अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक अपने विद्यालय पर उपस्थित रहकर प्रशासकीय सम्पादित करेंगे। 25 को हज़रत अली के जन्मदिन का सार्वजनिक अवकाश है।
बी.एस.ए. ने उक्त आदेश का कड़ाई से  अनुपालन का आदेश दिया है।

विज्ञापन