बेल्थरा रोड, बलिया। भटनी-औंड़िहार परियोजना के अंतर्गत बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन के पश्चिम और समपार संख्या 19 B मधुबन मार्ग ढाला पर फॉर्मेशन एवं नए रेलवे ट्रैक बिछाए जाने के कारण 3 जनवरी 2024 (बुधवार) को रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक छोटे-बड़े वाहनों के आवागमन हेतु मधुबन ढाला समपार (संख्या 19 B) बंद रहेगा।
बेल्थरा रोड- किड़िहरा पुर सेक्शन के मध्य समपार संख्या 19 B (मधुबन मार्ग) पर फॉर्मेशन एवं नए रेलवे ट्रैक बिछाए जाने के कारण समपार संख्या 19 B के बंद रहने पर छोटे वाहनों के लिए रेलवे समपार संख्या 17 (बेल्थरा रोड पूर्वी फाटक कुंडैल ढाला) एवं LHS 20 (तेंदुआ अंडरपास) से आवागमन सुलभ रहेगा। बड़े वाहनों के लिए डायवर्जन हेतु रामपुर थाना को बेलौली एवं उभांव थाना को चौकियां मोड़ पर पुलिस बल तैनात कर ट्रैफिक को डायवर्ट कर यातायात सुगम करने की जिम्मेदारी दी गई है।
रेल मंत्रालय के लक्ष्य के अनुरूप बेल्थरा रोड से किड़िहरा पुर सेक्शन के ट्रैक दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है यह कमिशनिंग जनवरी 2024 में लक्षित है। उक्त आशय की सूचना वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (तृतीय) वाराणसी, जिला अधिकारी बलिया, पुलिस अधीक्षक बलिया, सहायक मंडल इंजीनियर (पूर्व) मऊ, थानाध्यक्ष रामपुर, थानाध्यक्ष उभांव, प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल बेल्थरा रोड,ए.आर.एम. बेल्थरा रोड उत्तर प्रदेश परिवहन निगम सहित अन्य को रेल विकास निगम लिमिटेड के प्रबंधक सिविल जगमोहन सिंह ने पहले ही दे दी है।
इस संपूर्ण कार्य को रेल विकास निगम लिमिटेड एल&टी कंपनी के माध्यम से करा रहा है इस संपूर्ण प्रोजेक्ट के मुख्य निदेशक कमल कुमार तलरेजा एवं एल&टी निदेशक सुधीर रायपुरेड्डी हैं।