नव वर्ष पर बच्चों में वितरण किया कापी क़लम


बेल्थरा रोड, बलिया। बेल्थरा रोड तहसील अंतर्गत ग्राम सभा बांसपार बहोरवां में नये साल के मौके पर "शिक्षा एक समान" के साथी समाजसेवी कवि अरशद हिंदुस्तानी के नेतृत्व में लगभग 100 बच्चों को कापी क़लम वितरण किया गया और शिक्षा की अलख जगाने का प्रयास किया गया। शायर अरशद हिंदुस्तानी ने अपने संबोधन में बच्चों से कहा कि आप मन लगाकर पढ़ लिख कर आगे बढ़ें और देश का नाम रोशन करें क्योंकि जीवन में सफ़लता की सबसे बड़ी कुंजी शिक्षा है l बच्चे कापी क़लम पाकर बहुत खुश नजर आए l 
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सदस्य बसंती देवी, मास्टर राहुल लाल भारती ,सूरज राजभर ,श्रवण राजभर, शैलेंद्र , बलवंत, हिरन राजभर, संजय पासवान,अरविंद,संदीप, अर्जुन सहित दर्जनों ग्राम वासी उपस्थित रहे l



विज्ञापन