बलिया। एग्री स्टैक योजनान्तर्गत गुरूवार विकास भवन सभागार में रबी 2023-24 हेतु ई-खसरा पड़ताल एप्प का लान्चिग कार्यक्रम का शुभारम्भ कृषि मंत्री, राजस्व मंत्री, कृषि राज्य मंत्री , मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष राजस्व परिषद के द्वारा आन-लाइन विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। कृषि मंत्री ने अपने उदबोधन में कहा कि ई-खसरा पड़ताल एप्प के माध्यम से किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने एवं फसल बीमा कराने में सुविधा होगी। ई-खसरा पड़ताल एप्प के आ जाने से तहसील स्तर पर किसानों को हो रही समस्याओं का निराकरण आसानी से हो सकेगा। ई-खसरा पड़ताल को प्रभावी बनाने के लिए जनपद स्तर एवं तहसील स्तर पर कर्मचारी सुपरवाइजर, वेरिफायर एवं सर्वेयर नियुक्त किये गये है। आन लाइन लान्चिग कार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन सिंह, उप कृषि निदेशक, जिला पंचायत अधिकारी, एवं तहसील स्तर पर कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहें।