जिलाधिकारी ने किया मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा


बलिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ "मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम" की बैठक आयोजित की गई।

अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि  जनपद में कुल फार्म 6, 7 और 8 के 93546 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 3945 आवेदन लंबित है, जिसके निस्तारण की कार्रवाई चल रही है। उन्होंने बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथि में संशोधन कर दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि 12 जनवरी निर्धारित की गई। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि मैंने सभी ईआर‌ओ को निर्देश दिया कि जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची से काटा या शिफ्ट किया जाएगा, उसकी सूचना उस व्यक्ति या उसके परिवार को देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ईआर‌ओ ही अंतिम मतदाता सूची तैयार करेंगे और संबंधित बूथ के बीएल‌ओ को सूची उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से हटाए गए मतदाताओं के नाम को दोबारा जांच करने को संबंधित ईआर‌ओ को निर्देशित किया गया है। 
जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि मतदाता सूची की पारदर्शिता को लेकर कोई विवाद न हो, इसके लिए सभी अपने बूथ के बीएल‌ओ  को सक्रिय कर दें, ताकि त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम काटने का या शिफ्ट करने को लेकर कोई शिकायत मिलने पर संबंधित बीएलओ पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन से संबंधित सभी प्रभारी अधिकारियों को लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपनी टीम बना कर तैयारी शुरू करने  का निर्देश दिया।
इस बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

विज्ञापन