बलिया। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर की सासू मां व सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह की बड़ी मां, मुजौना (बलिया ) निवासी प्रभा सिंह पत्नी स्व० शत्रुजीत सिंह का 80 वर्ष की आयु में आज उनके वाराणसी स्थित घर में निधन हो गया।
उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में ही होगा।