बलिया। उ० प्र० में शिक्षा मित्रों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। ताजा घटना बलिया जनपद के नवानगर ब्लॉक की है जहां कन्या प्राथमिक विद्यालय हरनाटार पर कार्यरत शिक्षा मित्र वन्दना तिवारी की लम्बी बीमारी के बाद हो मौत गयी। बता दें कि हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव की वंदना तिवारी समायोजन निरस्त होने के बाद से तनावग्रस्त थीं। इधर कुछ माह से वो कैंसर से भी पीड़ित हो गईं थीं, जिसके इलाज में परिवार ने सब कुछ लगा दिया था। अन्ततः आर्थिक तंगी में उचित इलाज के अभाव में आज उनका निधन हो गया। उनकी मौत से संपूर्ण शिक्षा जगत मर्माहत है।
वन्दना तिवारी के निधन की सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष फैसल अजीज , मुकेश राय, प्रतिमा पांडेय, पुष्पा यादव, सुमन वर्मा, वंदना वर्मा, नीतू तिवारी, अर्चना सिंह, रिंकू देवी, प्रतिभा,पाठक, अरविंद यादव, रामईश्वर, छोटेलाल , सुनील गुप्ता, धनंजय राय, अब्दुल्ला अंसारी, हरिओम् वर्मा, वीरेंद्र प्रसाद राय,मण्डल उपाध्यक्ष संजीव सिंह, मण्डल महामंत्री भरत यादव, संरक्षक सरल यादव, मंडल प्रवक्ता श्यामनंदन मिश्रा, जिला महामंत्री अमृत सिंह , मण्डल कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार सहित समस्त पदाधिकारीयों ने गहरा दुःख प्रकट किया है।