बलिया । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 6 जनवरी को 10 बजे दिन में लखनऊ से सड़क मार्ग से चलकर 3 बजे गड़वार थाना के विशुकिया ग्राम सभा में समाजवादी पार्टी के बलिया जिलाध्यक्ष रहे स्व० राज मंगल यादव के परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करेंगे वे यहां से 3:30 पर ग्राम सभा भीखपुर थाना बांसडीह रोड पहुंचेंगे और समाजवादी पार्टी के नेता स्व० राजेंद्र पाण्डेय के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे पुनः उसी दिन सड़क मार्ग द्वारा ही 4:30 पर लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरे
दिन बलिया में रहेंगे और पिछले दिनों
लखनऊ में दुर्घटना में मृत पार्टी नेताओं के
परिवार को सांत्वना देने के साथ ही पार्टी
नेताओ से भी मिलेंगे।
उक्त आशय की सूचना सपा के जिला उपाध्यक्ष / प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।