बेल्थरा रोड नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में हवन-पूजन
बलिया । अयोध्या में आज हुए श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगरीय व ग्रामीण इलाकों में स्थित मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाने के साथ मंदिरों, सार्वजनिक स्थानों पर राम नाम संकीर्तन, सुंदर पाठ सहित हनुमान चालीसा का पाठ बड़े ही धूमधाम से किया गया।
बेल्थरा रोड नगर के यूनाइटेड क्लब प्रांगण में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखा गया। रेलवे चौराहा मानस मंदिर, रेलवे पानी टंकी हनुमानगढ़ी मंदिर, ठाकुर मंदिर पर भजन कीर्तन के साथ प्रसाद वितरित किया गया। कृषि मंडी स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में बिकाऊ शर्मा के नेतृत्व में विद्वान आचार्यों ने पूजन-हवन के बाद संकीर्तन किया, कृषि मंडी के सब्जी दुकानदारों द्वारा "जय बाबा बर्फानी- भूखे को भोजन प्यासे को पानी" बैनर तले बृहद भंडारे का आयोजन किया गया। सिविल लाइंस सहित नगर में दिन भर कहीं प्रसाद तो कहीं चाय वितरित कर इस पल को यादगार बनाने का प्रयास किया गया।
क्षेत्र के होलपुर रक्षौली गांव में संत अभिमान बाबा वैदिक आश्रम के स्थापना दिवस और अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर 300 परिवारों ने मिथिलेश पांडे के नेतृत्व में सामूहिक पूजा पाठ एवं रुद्राभिषेक किया।
श्री रामचन्द्र जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के शिवपुर मठिया, अवांया, पशुहारी, रामपुर, चरौवां आदि गांवों में स्थित मंदिरों पर मानस पाठ, राम नाम संकीर्तन और शिव चर्चा के कार्यक्रम दिन भर चलते रहे। इसी क्रम में क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में सरकारी आदेश से दीपक और झालरों को जलाकर रोशनी की गई।
सुरक्षा के दृष्टिगत उपजिला अधिकारी ए.आर. फारुकी, डीओ (जोनल) डाक्टर वेदप्रकाश मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी फहीम कुरैशी, थानाध्यक्ष उभांव डी.के. श्रीवास्तव और सीयर चौकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार दिन भर चक्रमण करते रहे।