श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की चर्चा पर ससना बहादुरपुर में युवक की पिटाई

उभांव पुलिस द्वारा नामजद मुकदमा दर्ज 

बेल्थरा रोड, बलिया। अयोध्या में श्री रामलला की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की चर्चा एक युवक को उस समय महंगी पड़ गयी जब उसी गांव के एक दूसरे युवक ने टिप्पणी करते हुए साइकिल के चैन कवर से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर कर दिया। यह घटना अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन सोमवार की प्रातः 10 बजे की है।
घटना बलिया जिला के उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम ससना बहादुरपुर की है।
उभांव पुलिस को दिए गए तहरीर में बुरी तरह चोटिल अमर गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा है कि सोमवार की प्रातः 10 बजे अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किसी से चर्चा कर रहा था। इसी बीच उसी गांव का एक दूसरा युवक उसको भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए साइकिल के चैन कवर से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। उसे काफी चोटें आईं हैं। घटना की लिखित नामजद तहरीर उसने उभांव पुलिस को दी है। उभांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।



विज्ञापन