महिला थाना प्रभारी व उनकी टीम ने एक परिवार को टूटने से बचाया



महिला थाना पुलिस टीम ने पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को हल किया 

बलिया। पुलिस अधीक्षक/उपमहानिरीक्षक बलिया एस.आनन्द के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी मन्जू सिंह के नेतृत्व में महिला थाना पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान के दृष्टिगत लगातार थाना क्षेत्र के महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को लगातार महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूक करते हुए महिला सहायता संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देकर उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, इसके साथ ही महिला संबंधी अपराधों में मुखर होकर विरोध करने व शिकायत करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है ।
इसी क्रम में आज दिनांक 02.01.2024 को महिला थाना प्रभारी मन्जू सिंह मय टीम द्वारा एक और परिवार को बिखरने से बचा लिया गया । आवेदिका प्रियंका सिंह पत्नी अभिलोक सिंह निवासी दुबहड़ थाना दुबहड़ जनपद बलिया द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर दोनों पक्ष को थाना पर बुलाया गया दोनों पक्ष (पति-पत्नी) का आपसी विवाद चल रहा था, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा दोनों पक्ष को समझाया गया । अब दोनों पति पत्नी आपसी सहमति से सुलह कर एक दूसरे के साथ हंसी-खुशी के साथ रहने के लिए राजी होकर दोनों लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई । अब आवेदिका प्रियंका सिंह अपने पति अभिलोक सिंह के साथ गुड़गांव जा रही हैं।
परिवारजनों ने महिला थाना पुलिस टीम के कार्यों की सराहना की और पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया।



विज्ञापन