गुजरात से स्वयं के वर-रक्षा हेतु घर पहुंचा था युवक
बेल्थरा रोड, बलिया। चौकियां - नगरा राजमार्ग पर बुधवार को अपराह्न तिरनई खिजिरपुर और जमुआंव के बीच स्थित मोड़ पर पिकअप और बाइक के बीच आमने-सामने की हुई भिड़ंत में बाइक सवार मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
उभांव थाना क्षेत्र के बहुताचक उपाध्याय ग्राम निवासी उमेश यादव (25) पुत्र स्व. रमाशंकर बाइक पर पीछे अपनी मां बिंदा देवी (55) पत्नी स्व. रमाशंकर को बैठा कर रसड़ा से नगरा मार्ग होकर अपने घर की ओर आ रहा था कि तिरनई खिजिरपुर और जमुआंव के बीच मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे तेज गति के अनियंत्रित पिकअप से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। पिकअप- बाइक की टक्कर में बाइक सवार मां- बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी थोड़ी देर बाद मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक सड़क छोड़ संपर्क मार्ग से तेज गति से भागने लगा जिसे कुछ दूर जाने के बाद बिशुनपुरा चट्टी के पास ग्रामीणों ने पिकअप सहित पकड़ लिया। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेने के साथ ही मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
मां- बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। मृतक तीन भाई और तीन बहनों में सबसे छोटा भाई था।सड़क हादसे में मां- बेटे की मौत के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों के करुण- क्रदन से माहौल गमगीन हो गया।
मृतक उमेश अहमदाबाद में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। वह अविवाहित था तथा तीन दिन पूर्व वह गुजरात से अपने गांव आया हुआ था। दो दिन के बाद उसकी शादी के लिए वर-रक्षा कार्यक्रम होना था इसीलिए रसड़ा के कैथी ग्राम से अपने ननिहाल से अपनी मां बिंदा देवी को बाइक से घर लेकर आ रहा था कि रास्ते में मां- बेटे दुर्घटना के शिकार हो गए।