फतेह बहादुर सिंह शिव शंकर सिंह पी जी कालेज ससना बहादुरपुर, बेल्थरा रोड में स्मार्टफोन वितरण समारोह

राकेश कुमार सिंह सीएचसी अधीक्षक रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
बेल्थरा रोड, बलिया। सीयर ब्लॉक के ससना बहादुरपुर स्थित फतेह बहादुर सिंह शिव शंकर सिंह पी.जी. कॉलेज में आज स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
तकनीकी सशक्ति हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए स्मार्टफोन वितरण हेतु क्षेत्र के फतेह बहादुर सिंह शिव शंकर सिंह पी जी कालेज ससना बहादुरपुर, बेल्थरा रोड में मुख्य अतिथि राकेश कुमार सिंह (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर अधीक्षक) ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अपने हाथों स्मार्टफोन वितरित किया।
चिकित्साधिकारी डॉ सिंह ने कहा कि उ०प्र०सरकार द्वारा दिए गए स्मार्टफोन  से युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में दक्ष बनाने और बेहतर शिक्षा में सहयोग मिलेगा। बस इसका उपयोग सोच समझकर करना होगा, हमारी कामना है कि आप इस कॉलेज से एक बेहतर विद्यार्थी ही नहीं एक बेहतर नागरिक बनकर निकलें।आज के वितरण समारोह में बीए, बीएससी एवं बीकॉम तृतीय वर्ष के कई विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए। स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रबंधक रविशंकर सिंह "पिक्कू" और संचालन तेज बहादुर ने किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से कॉलेज के उप प्रबंधक विवेक परिहार, प्राचार्या डॉ अरुणा पाल, जमील, सोनू यादव, प्रभात, जगदीश, राजेश, प्रियंका
 सिंह, प्रियंका गुप्ता, मुकेश, पंकज सहित स्मार्टफोन पाने वालों में शबीना खातून, खुशबू पटेल, तन्नु, अमित सिंह, अलका चौधरी, कमालिका, वेदांजलि, जैनब, राकेश चौबे, राहुल कुमार, मोहम्मद राशिद, अभिनंदन कुमार, अनु सिंह, अमन शर्मा, फिजा फातिमा, हिना, प्रीति, विनय सिंह आदि मौजूद रहे।

बलिया में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क कैम्प का आयोजन 28 फरवरी को 

बलिया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया है कि आर.बी.एस.के कार्यक्रम के अन्तर्गत 0 से 05 वर्ष के जन्म से गूंगे, बहरे बच्चों का निःशुल्क कोक्लियर इंप्लांट सर्जरी हेतु निःशुल्क स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन 28 फरवरी को विनायक कॉस्मेटिक सर्जरी एण्ड
लेजर सेन्टर लखनऊ टीम के द्वारा जिला चिकित्सालय में प्रातः 09 से सांय 04 बजे
तक कैम्प का आयोजन किया गया है। 
उन्होंने बताया कि अपने अधीनस्थ आ०बी०एस० के० टीम के सदस्यों/ए.एन.एम तथा आशा/क्षेत्रीय कार्यकर्ता (महिला/पुरूष)/आंगनवाडी कार्यकत्री को निर्देशित करें कि क्षेत्र भ्रमण में जो भी बच्चे 0 से 05 वर्ष के जन्म से गूंगे, बहरे हो उनके अभिभावकों को इस संबंध में जानकारी देना सुनिश्चित करें, जिससे अधिक से अधिक लोग निःशुल्क कोक्लियर इंप्लांट सर्जरी हेतु निःशुल्क स्क्रीनिंग कैम्प का लाभ उठा सके। आरबीएस के टीम के द्वारा चिन्हित बच्चों को स्वंय टीम आरबीएस के वाहन से कैम्प में लाना सुनिश्चित करें, तथा बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र, पिता का जाति प्रमाण-पत्र, माता-पिता/संरक्षक दोनों सहित परिवार का आय प्रमाण-पत्र। हियरिंग इवेल्यूशन रिपोर्ट्स/एडेड आडियोग्राम्स।स्पीच एण्ड लैंगुएज असेसमेन्ट रिपोर्ट।साइकोलॉजिकल इवेल्यूशन रिपोर्ट, मेडिकल एवेल्यूशन रिपोर्ट (ईएनटी) रेडियोलॉजिकल इवेल्यूशन (टेम्पोरल ब्रोन के साथ मस्तिष्क का सीटी एमआरआई ) अन्य जॉचों की रिपोर्ट, बच्चे का विकलांग प्रमाण-पत्र, बच्चे का आधार कार्ड होना अनिवार्य है।



विज्ञापन