बलिया-नगरा मार्ग के कुरेजी चट्टी पर हुआ हादसा
बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी चट्टी पर शनिवार की देर रात कार की चपेट में आने से साइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल युवक की हालत की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। रास्ते में ले जाते समय दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया।
फाइल फोटो -अखिलेश राजभर
जानकारी के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के महाबीर गंज, खरहाटार निवासी अनिल गुप्ता हलवाई का काम करते हैं। शनिवार को एक मांगलिक कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए असनवार गांव में अपने पुत्र मंटू गुप्ता (24 वर्षीय) एवं सुखपुरा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर,अहरा निवासी अखिलेश राजभर ( 20 वर्षीय ) पुत्र जयप्रकाश राजभर को लेकर गए थे। मांगलिक कार्यक्रम में काम सम्पन्न होने के बाद देर रात अपने घर वापस जा रहे थे। जैसे ही गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी चट्टी के पास पहुंचे की तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें अखिलेश राजभर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मंटू गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
फाइल फोटो -मंटू गुप्ता
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी। जिला अस्पताल में पहुंचे दोनों युवकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।
ट्रेन से कट कर युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दल छपरा हाल्ट रेलवे ट्रैक को जाम कर रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
बलिया। दल छपरा हाल्ट रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह रेलवे ट्रैक पार करते समय श्रीनगर निवासी 42 वर्षीय रंजीत वर्मा की छपरा से वराणसी की तरफ जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना के बाद गुस्साएं लोगो विभिन्न समस्याओ को लेकर रेलवे ट्रैक जाम कर घंटो नारेबाजी किया।
मृतक के जेब में वाराणसी से दल छपरा हाल्ट रेलवे स्टेशन का टिकट भी था।इस घटना की खबर पाकर रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। परिवार में दो भाईयों के अलावे पत्नी सीमा देवी,12 वर्षीय पुत्र शुभम,8 वर्षीय अनुराग पूरी तरह टूट गए थे। रंजीत ही परिवार का कमाऊ सदस्य था। उधर गांव के लोगों ने मौत के लिए रेल प्रशासन को जिम्मेंदार ठहराते हुए कुछ देर के लिए रेल ट्रैक जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि प्लेटफार्म संख्या एक से दो पर आने जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज न होने से यह दुर्घटनाएं हो रही हैं।प्लेटफार्म नम्बर दो के उच्चीकरण, फुट ओवरब्रिज तत्काल बनाने की मांग किया। प्लेटफार्म पर स्थित खम्भे पर लाइट भी नहीं लगा है।जिससे रात में ट्रेन से उतरने चढ़ने असुविधा होती है।गुस्साए लोगों को समझाने के बाद एसओ रोहन राकेश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। विरोध प्रदर्शन करने वालो में शैलेष वर्मा, मुकेश वर्मा, लालू गुप्ता, बिक्की सिंह, सुबाष वर्मा, प्रिंस वर्मा, गोपाल साव, शैलेन्द्र मालाकार आदि शामिल रहे।