सशक्त राष्ट्र के लिए महिलाओं का आत्मनिर्भर होना जरूरी

अत्याधुनिक बहुपयोगी लेजर मशीन का हुआ शुभारंभ

रसड़ा, बलिया। महिलाओं को सामाजिक जीवन शैली के प्रति जागरूक व प्रशिक्षत करके ही हम समृद्ध व सशक्त राष्ट्र का निर्माण करने में सफल हो सकते हैं। जीवन में रोजगार परक शिक्षा व प्रशिक्षण का विशेष महत्व है। युवतियां व महिलाएं हस्तकला में दक्षता प्राप्त कर आत्म निर्भर बन अपने सपने को साकार कर आज सभी क्षेत्रों में आसमां की बुलंदियां छू रही हैं। स्थानीय शारदा मार्केट में स्थित "सलोनी ब्यूटी पार्लर" में शुक्रवार को अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित लेजर मशीन का फीता काटकर शुभारंभ करने के पश्चात समारोह की मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट एडिशनल एडवोकेट जनरल मध्य प्रदेश भरत सिंह की धर्मपत्नी व समाजसेविका संगीता सिंह ने उपर्युक्त बातें कहीं। इसके पूर्व उन्होंने विशिष्ट अतिथि तहसील बार एसोसिएशन रसड़ा के अध्यक्ष गिरिश नारायण सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती विंदू सिंह तथा सलोनी ब्यूटी पार्लर की प्रोपराइटर श्रीमती निर्मला वर्मा के साथ विधिवत पूजन-अर्चन के बाद फीता काटकर उक्त बहुउपयोगी लेजर मशीन का शुभारंभ किया। 
इस मौके पर क्षेत्र के पांच दर्जन से अधिक निर्बल व जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क चश्मा वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शिल्पा शर्मा, डाॅली शर्मा, स्नेहा, बबिता, रानी, सुनीता, समाजसेवी हरेंद्र वर्मा, मतलूब अहमद, बीरबल राम, छ्टठु राम, अखिलेश सैनी, संजय शर्मा आदि विशिष्ट जन मौजूद रहे। 
निर्मला वर्मा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
विज्ञापन