बेल्थरा रोड, बलिया। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के भावी प्रत्याशी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार पाठक उर्फ टुन्न जी पाठक बलिया जनपद में समाजसेवा और राजनीति में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। खादी का कुर्ता पाजामा जैकेट हल्की सी दाढ़ी यह इनकी अपनी पहचान है । करीब 40 वर्षों से समाज की सेवा में लगे हुए हैं, युवाओं को रोजगार की बात हो, हमेशा युवाओं को रोजगार देने के लिए तत्पर रहते हैं। उनके माध्यम से हजारों युवाओं ने नौकरियां पाईं हैं। वीरेंद्र कुमार पाठक के जीवन में इस बीच अभी तक कुछ भी बदलाव नहीं आया है, वे जरूरतमंदों के लिए हर पल उपलब्ध रहते हैं । श्री पाठक के व्यक्तित्व से प्रभावित लोगों की लोकसभा सलेमपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबी-लंबी फेहरिस्त है। गरीब व कमजोर वर्ग के युवाओं और युवा समाजसेवियों के लिए आदर्श बन चुके टुन्न जी समाज सेवा के क्षेत्र में अभी तक विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा दर्जनों सम्मान पा चुके हैं। आसन्न लोकसभा चुनावों के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं । विभिन्न दलों के दावेदार लोकसभा सलेमपुर के मैदान में उतर चुके हैं श्री पाठक बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के खानपुर डुमरिया निवासी उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय बच्चा पाठक के भतीजा हैं जो सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में काफी गहमा-गहमी के बीच उतर चुके हैं।
सलेमपुर संसदीय क्षेत्र में देवरिया के दो विधानसभा क्षेत्र सलेमपुर व भाटपार रानी और बलिया के तीन विधानसभा क्षेत्र बेल्थरा रोड, सिकंदरपुर एवं बांसडीह विधानसभा क्षेत्र आते हैं श्री पाठक के कार्यकर्ता लोकसभा क्षेत्र के गांवों में चौपाल लगाकर लोगों तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए विभिन्न विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं, सरकार द्वारा गरीब तबके के लोगों के लिए चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजना 'आयुष्मान भारत योजना' के बारे में आम जन को बता रहे हैं।
श्री पाठक ने सलेमपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का सिपाही हूं पार्टी के लिए काम करना मेरा मकसद है राजनीति के क्षेत्र में आने वाला हर व्यक्ति चुनाव लड़ना चाहता है, ऐसे में यदि पार्टी का निर्देश हुआ तो मैं मजबूती से चुनाव लड़ूंगा । उन्होंने कहा कि मैं गरीबों के लिए हमेशा मजबूती के साथ खड़ा हूं विभिन्न गांव में चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण अपने माध्यम से करा रहा हूं यदि जनता का प्यार-दुलार, आशीर्वाद हमें मिला तो सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम करूंगा।