विज्ञान प्रदर्शनी में दिखे बच्चों द्वारा बनाए विभिन्न उपकरणों के आकर्षक मॉडल

गड़वार, बलिया। क्षेत्र के बभनौली स्थित एपेक्स स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बुधवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विचार गोष्ठी एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन  किया गया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में विज्ञान शिक्षिका रितु कुमारी,विज्ञान शिक्षक मनीष कुमार तथा दुर्गेश तिवारी और प्राजंलि गुप्ता, स्वीटी सिंह, अनुष्का पांडे, अंजलि तिवारी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर डॉ सी वी रमन को याद करते हुए वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी के विकास में उनके योगदान और हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व पर अपने विचार रखे। विचार गोष्ठी के समापन के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान विषय पर आधारित अनेक प्रकार के मॉडल और प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में विद्यालय के कक्षा प्रथम से ग्यारहवीं तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए गए ग्लोबल वार्मिंग, वाटर साइकिल, वाटर प्यूरीफायर,आर्मी कैम्प,चन्द्रयान,हाइड्रोलिक क्रेन, आर्मी टैंक,पर्यावरण सुरक्षा ,स्मार्ट सिटी,पैथोलॉजी , चंद्रयान, सोलर सिस्टम, चंद्र ग्रहण एवं सूर्यग्रहण, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, स्वसन तंत्र, रक्त परिसंचरण तंत्र, पाचन तंत्र, ट्रैफिक कंट्रोल, वर्षा जल संरक्षण एवं प्रदूषण के दुष्प्रभाव सहित अनेक विषयों से सम्बंधित प्रदर्शनी लगाई गई। बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न उपकरणों के मॉडलों को लोग देखते ही रह गए। विद्यालय के प्रबन्धक इंजीनियर धनन्जय उपाध्याय ने विज्ञान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया  व  अभिभावकों के साथ बच्चों द्वारा उपकरणों की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया व हौसलाअफजाई की।प्रधानाचार्य आर.एन सर  ने समस्त छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया और विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नरेंद्र प्रताप सिंह ने इस अवसर पर आए हुए सभी अभिभावकों आभार व्यक्त किया। 
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विज्ञापन