बीजापुर में बलिया का जवान शहीद, रामअशीष की मौत से घर पर मातम

बलिया। छतीसगढ़ जिले के थाना मिरतुर थाना क्षेत्र में रविवार को नक्सलियों की ओर से बिछाए गए आईडी की चपेट में आने से उ०प्र० के बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के असनवार गांव निवासी सीएएफ के प्रधान आरक्षक राम आशीष यादव शहीद हो गए। गांव पर सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सीएएफ टीम कैंप बेचापाल से गांडोकल पारा व कुतुलपारा की ओर एरिया डामिनेशन पर निकली थी। रविवार को दोपहर साढ़े तीन बजे बेचापाल पदमपारा के पास नक्सलियों के द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी के ब्लास्ट होने से कैम्प बेचापाल में पदस्थ प्रधान आरक्षक उसकी चपेट में आ गए। वे घटना स्थल पर ही शहीद हो गए। ज्ञात हो कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से जंगल के रास्ते में जगह-जगह टिफिन व प्रेशर आईईडी जमीन के नीचे गाड़कर रखा गया है। दो माह पूर्व भी एक जवान ब्लास्ट से शहीद हो गया था।
बड़े भाई रामसेवक यादव सेना से रिटायर्ड होकर गांव पर ही हैं। उन्होंने बताया कि शहीद जवान समेत तीन भाई हैं। छोटे भाई जितेन्द्र यादव भी घर पर खेती करते हैं। रामअशीष वर्ष 1995 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके तीन पुत्र और एक पुत्री हैं। बड़े पुत्र उपेन्द्र यादव भी छतीसगढ़ में सिपाही के पद पर तैनात हैं। दूसरे पुत्र हर्ष यादव और लालू यादव छतीसगढ़ में ही रहते हैं। उनकी पुत्री पूजा यादव की शादी हो गई है। घटना की जानकारी के बाद दरवाजे पर रिश्तेदार सहित गांव के लोग भी घटना के बाद मर्माहत हैं।
विज्ञापन