रौंसड़ा में श्री शतचंडी पंच कुंडीय महायज्ञ का छठा दिन
बेल्थरा रोड, बलिया। रौंसड़ा ग्राम स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे श्री शतचंडी पंच कुंडीय महायज्ञ के नौ दिवसीय कार्यक्रम के मध्य आज मां दुर्गा की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पंडित कृष्ण मोहन मिश्र के नेतृत्व में विद्वान ब्राह्मणों की देखरेख में विधि विधान से संपन्न हुआ।
आपको बताते चलें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के एक दिन पूर्व बुधवार को मां दुर्गा की प्रतिमा को पिकअप में रखकर यज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कराया गया। आज इसी क्रम में मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व महिलाओं ने देवी गीत गाते हुए मां दुर्गा का श्रृंगार किया और विद्वान ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रों से मंदिर में घंटा स्थापना की।
उक्त कार्यक्रम के बाद विधिवत हवन पूजन के साथ मां दुर्गा के चेहरे को खोलकर समस्त अनुष्ठानों को पंडित कृष्ण मोहन मिश्र ने संपन्न कराया। आज के अनुष्ठान में यजमान सपत्नीक हरिकृष्ण मोहन, राम सिंह गोंड़, जवाहर पटेल, बृजेश श्रीवास्तव, लल्लन यादव, रूपेश यादव सहित मंदिर के मुख्य पुजारी घनश्याम दास ने आहुतियां देते हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपन्न कराया।
इस अवसर पर विनोद पटेल, सत्येंद्र शर्मा, प्रभात यादव, राकेश श्रीवास्तव, मुस्तफा उर्फ गुड्डू, राम भवन, अनुराग शर्मा, सद़रेआलम, दामोदर शर्मा, प्रमोद राजभर, आनंद रावत, अभिषेक यादव, शशांक शेखर यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।