श्री शतचंडी महायज्ञ के आठवें दिन हवन-पूजन के बाद हुई महा आरती

यज्ञशाला के अंदर बने यज्ञ मंडप में यजमानों ने दी आहुति
बेल्थरा रोड, बलिया। बेल्थरा तहसील अंतर्गत रौंसड़ा ग्राम सभा में चल रही श्री शतचंडी पंचकुंडीय महायज्ञ में आज हवन पूजन के बाद महा आरती की गई।
आज महा यज्ञ के आठवें दिन भव्य यज्ञशाला में बने पांच हवन कुंड में यजमानों ने घी सामग्री से आहुतियां डालकर मंगल कामना की । 
विद्वान ब्राह्मणों ने वेद मंत्रों के उच्चारण से मां दुर्गा को प्रसन्न करने हेतु यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । इस यज्ञ को गणेश जी, भगवान शिव, नवग्रह और नवदुर्गा को समर्पित करने से मनुष्य जीवन धन्य होता है।
महा आरती में दिखी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
महा आरती के बाद माता दुर्गा के मंदिर में पहुंचकर यजमानों ने मां दुर्गा की आरती की इस दौरान जगह यज्ञशाला से माता के मंदिर तक कन्याएं थाल में दीप लेकर पहुंचीं और पूरे मंदिर परिसर को दीपों से सजा दिया । आज के अनुष्ठान एवं महा आरती में यजमान अशोक कुमार, हरिकृष्ण मोहन, राम सिंह गोंड़, जवाहर पटेल, बृजेश श्रीवास्तव, लल्लन यादव और रूपेश यादव ने सपत्नीक भाग लिया। मंदिर में आरती के समय महायज्ञ के यजमानों के साथ मंदिर के मुख्य पुजारी घनश्याम दास उपस्थित रहे। समस्त वैदिक अनुष्ठान यज्ञाचार्य कृष्ण मोहन मिश्र के नेतृत्व में विद्वान ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुए।
कल वृहद भंडारे के साथ यज्ञ का समापन होगा।


विज्ञापन