अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित है बेल्थरा रोड स्टेशन
बेल्थरा रोड, बलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित बेल्थरा रोड स्टेशन के पुनर्विकास और सुंदरीकरण कार्य का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद रवींद्र कुशवाहा और विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर रहे। आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद कुशवाहा ने कहा कि पिछले दस वर्षों के दौरान आसपास के सभी स्टेशनों को अत्याधुनिक बनाने के साथ ही अमृत भारत योजना के अंतर्गत यात्री सुविधाओं का विस्तार कर विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए गए।
कार्यक्रम के बीच में बिरहा गायक सखीचंद राजभर ने गीत संगीत के साथ स्वागत गीत पेश करते हुए हुए सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।
इस दौरान डीएवी इंटर कॉलेज, सैंट जेवियर्स स्कूल, न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी और नवजीवन इंग्लिश स्कूल में आयोजित "वर्ष 2047 का विकसित भारत एवं विकसित रेलवे" विषयक निबंध लेखन, चित्रकला व पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर प्रतिभागी बच्चे प्रफुल्लित दिखे। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी।
इस मौके पर एसडीएम ए.आर. फारूकी, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, जयप्रकाश साहू, छट्ठू राम, रमाशंकर गुप्त, दिलीप सिंह, अमरजीत सिंह, देवेंद्र गुप्त आदि मौजूद रहे।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 16.52 करोड़ की लागत से बेल्थरा रोड स्टेशन परिसर का पुनर्विकास
बेल्थरा रोड, बलिया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 16.52 करोड़ की लागत से बेल्थरा रोड स्टेशन परिसर का पुनर्विकास कर अत्याधुनिक बनाया जाएगा।
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि विकास कार्यों में दो करोड़ की लागत से सर्कुलेटिंग एरिया एवं संपर्क मार्ग, पाथवे, 1.10 करोड़ से पार्किंग और शौचालय निर्माण, 1.90 करोड़ से मुख्य स्टेशन भवन का सुंदरीकरण व पोर्च निर्माण, 2.10 करोड़ से प्लेटफार्म पर शेड विस्तार, सरफेस में सुधार, 1.47 करोड़ से प्लेटफार्म पर लो कॉस्ट पीपी शेड, 85 लाख से यात्री प्रतीक्षालय, 15 लाख से वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का निर्माण किया जाएगा। 1.41 करोड़ से सुंदरीकरण और यात्री सुविधाओं का विस्तार, 1.75 करोड़ से 50 हजार गैलन क्षमता का पानी टंकी निर्माण, 1.40 करोड़ से ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल क्लॉक, ऑटो अनाउंसमेंट, टिकट काउंटर में सुधार, 2.24 करोड़ से प्रकाश व्यवस्था, 15 लाख से स्टेशन परिसर का सुंदरीकरण और पौधरोपण कराया जाएगा। स्टेशन को अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस किया जाएगा। विकास से संबंधित सभी कार्यों के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। निविदाओं के निस्तारण के उपरांत कार्यों को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।