सिकन्दर पुर,बलिया। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शुमार गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज सिकन्दर पुर में आज बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर 'विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक' विषय पर आधारित विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल के माध्यम से विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
वैज्ञानिक सीवी रमन को समर्पित विज्ञान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर रवि कुमार रहे। इस दौरान विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 2 से कक्षा 11वीं तक के छात्र व छात्राओं द्वारा बनाए गए कार्यकारी माडल, चार्ट्स, टीएलएम, ह्युमन हर्ट, वॉटर क्लीनर, लेजर सिक्योरिटी, वॉटर कंफिल्टर, बायो गैस संयंत्र, ग्लोबल वार्मिंग, अग्नि-5 मिसाइल, स्मार्ट सिटी, उत्सर्जन तंत्र, श्वसन तंत्र,जलवायु परिवर्तन, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, स्मार्ट लिफ्ट,आटोमेटिक स्ट्रीट लाईट, स्मार्ट परिवहन, होलो ग्राम 3D माडल, द्रव्यमान केंद्र, फ्री इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर, संवेग संरक्षण नियम, एयर कार आदि विभिन्न विषयों पर एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स व मॉडल विज्ञान प्रदर्शनी में आकर्षण के केन्द्र रहे। वहीं विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता व प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता की अगुवाई में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी रवि कुमार ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रोजेक्ट्स व मॉडल के बारे में छात्र छात्राओं से पूरी जानकारी प्राप्त की। प्रदर्शनी में उत्साहित व आत्मविश्वास से लबरेज छात्र-छात्राओं ने भी बखूबी अपने प्रोजेक्ट के बारे में अपने मुख्य अतिथि, शिक्षकीय टीम व अभिवावकों को विस्तृत जानकारी दी। विज्ञान प्रदर्शनी अवलोकन के उपरांत मुख्य अतिथि एसडीएम रवि कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को विज्ञान से जोड़ना, उनकी प्रतिभा को पहचानना और उन्हें नवाचार के लिए प्रेरित करना है। कहा कि शिक्षा के दम पर ही भारत विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट बनाने पर उन्हें बधाई देते हुए भावी भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हमारा प्रयास है कि छात्र केवल डिग्री प्राप्त करने तक पढ़ाई न करें, बल्कि वे अपनी पढ़ाई के दौरान नवाचार, व्यावहारिक ज्ञान और कौशल विकास के मोर्चों पर भी लगे रहें और प्रशिक्षित रहें। प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने कहा कि विद्यालय परिसर में विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम स्कूली छात्रों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के साथ-साथ उन्हें विद्यालय स्तर पर चल रहे विभिन्न प्रयासों के बारे में जानने का अवसर भी प्रदान करता है। यह अपने आप में एक अनूठा प्रयास है और निश्चित रूप से विकसित भारत के निर्माण में भारतीय प्रौद्योगिकी के योगदान के उद्देश्य को प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
इस दौरान विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं समेत सैकड़ों की संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।
विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल वर्मा व संचालन त्रिलोकी नाथ पाण्डेय ने किया।