भाजपा से "टुन्न जी पाठक" भी सलेमपुर लोक सभा से टिकट के दावेदार

ब्राह्मण चेहरे के रुप में सलेमपुर से टिकट की मजबूत दावेदारी 

बलिया। आगामी लोक सभा चुनाव को देख सलेमपुर में नए चेहरे के रुप में पूर्व मंत्री स्व.बच्चा पाठक के भतीजे इंजिनियर वीरेंद्र पाठक "टुन्न जी पाठक" भी भाजपा से टिकट की होड़ में शामिल हो गए हैं।
विभिन्न जगहों पर लगे इनके होर्डिंग चुनाव लड़ने की पुष्टि कर रहे हैं। टुन्न जी वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा से प्रत्याशी थे।सूत्रों की मानें तो बीते विधान सभा चुनाव में ही बलिया सदर से भाजपा से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे किंतु दयाशंकर सिंह के आ जाने से ये दावेदारी वापस ले ली और उनके चुनाव में राम-लक्ष्मण की तरह साथ दिया।दयाशंकर सिंह फलस्वरुप चुनाव भी जीते वे वर्तमान में प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री हैं। इसी से लग रहा है कि भाजपा इन्हें टिकट देकर उस त्याग के बदले सम्मान देदे।इनको टिकट देने से पूर्वाचल में भाजपा को एक ब्राह्मण चेहरा भी मिल जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यह सीट पिछले कई दशकों से ओबीसी के पास रही है। चार बार समाजवादी हरि केवल प्रसाद व दो बार भाजपा से उनके पुत्र रवीन्दर कुशवाहा,एक बार बसपा से बब्बन राजभर तथा एक बार रमाशंकर विद्यार्थी राजभर सांसद रहे। वर्तमान में भाजपा के रवीन्दर कुशवाहा ही सलेमपुर सांसद हैं।

विज्ञापन