बलिया लोकसभा सीट पर अटकलों पर पूर्ण विराम, सपा की ही रहेगी यह सीट


कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बलिया से लड़ने की थी चर्चा

बलिया । लोकसभा चुनावों को लेकर इन दिनों चर्चाओं का बाजार गर्म है, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बलिया भी इससे अछूता नहीं है। सत्ताधारी भाजपा से उम्मीदवारी को लेकर चर्चाएं तो आम है। समाजवादी पार्टी में भी चर्चा बहुत है। कुछ दिनों पहले अचानक चर्चा उठी कि बलिया से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय INDIA  गठबंधन की तरफ से मैदान में आएंगे। फिर क्या था इंडिया गठबंधन पर ही सवाल उठने लगे, परन्तु बुधवार को ही इन अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया। बलिया सीट पर समाजवादी पार्टी ही लड़ेगी। कांग्रेस की 17 सीटों में बलिया नहीं है।
सपा-कांग्रेस गठबंधन में हुआ कांग्रेस के 17 सीटों का निर्धारण
लोकसभा संसदीय चुनाव में कांग्रेस उत्तर प्रदेश के 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। एक पर चन्द्रशेखर आजाद की पार्टी व शेष 62 सीटों पर समाजवादी पार्टी ही लड़ेगी। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सिकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया सीट मिली है।
सीटों की घोषणा के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि बलिया लोकसभा सीट अब समाजवादी पार्टी के हिस्से ही रहेगी। ऐसे में अब समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की नजर अखिलेश यादव की ओर टिकी है कि वह किसे उम्मीदवार घोषित करते हैं। क्या पिछले लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार पूर्व विधायक सनातन पांडेय को ही पार्टी पुनः उम्मीदवार बनाती है या किसी और नेता पर दांव लगाती है। समाजवादी पार्टी में टिकट का दावा तो बहुत नेताओं ने किया है पर सनातन पांडेय के साथ अंबिका चौधरी (पूर्व मंत्री) और नारद राय (पूर्व मंत्री) के नाम की प्रमुख रूप से चर्चा है।

विज्ञापन