मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रमुख महासचिव अंगद यादव का भव्य स्वागत

समाजवादी पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य- अंगद यादव 
बेल्थरा रोड, बलिया। समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के नव नियुक्त प्रमुख महासचिव अंगद यादव ने अपने स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, मैं उस भरोसे पर खरा उतरने का काम करूंगा जिससे पार्टी का मान सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़े । उन्होंने कहा कि मेरी नजर में साधारण कार्यकर्ता भी बड़े पदाधिकारी एवं नेताओं के समान होगा सभी कार्यकर्ताओं के मान सम्मान एवं हर दुख सुख में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करूंगा। युवाओं को जनहित में तथा पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचने के लिए आगे आना होगा। मौजूदा सरकारें किसान व युवा विरोधी हैं जो किसानों के उत्पीड़न के साथ साथ बेरोजगारी को बढ़ावा दे रही हैं। 
बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड उत्तर प्रदेश का महासचिव मनोनित किए जाने के बाद लखनऊ से कृषक एक्सप्रेस से आज प्रातः प्रथम आगमन पर ट्रेन से उतरते ही कार्यकर्ताओं ने प्रमुख महासचिव अंगद यादव को अपने कंधे पर उठाकर समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, मुलायम सिंह यादव अमर रहे, अखिलेश यादव जिंदाबाद तथा अंगद यादव जिंदाबाद के नारों से पूरे इलाके गूंजायमान कर दिया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ढोल- ताशा एवं माला पहना कर गर्म जोशी के साथ भव्य स्वागत किया। प्रमुख महासचिव यादव ट्रेन से उतरते ही रेलवे स्टेशन मानस मंदिर में मां दुर्गा के चरणों में मत्था टेका तथा मां के दर्शन के बाद रेलवे चौराहा से खुली जीप में सवार होकर कार्यकर्ताओं और अपने सहयोगियों संग आम जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। 
प्रमुख महासचिव की खुली जीप के पीछे सैकड़ों दो पहिया व सैकड़ों चार पहिया वाहनों संग हजारों की संख्या में युवाओं एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोड शो में भाग लिया। रोड शो रेलवे स्टेशन से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए चौधरी चरण सिंह तिराहा पर पहुंचकर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण, वहां से चौकियां मोड़ पर भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुनः वहां से उभांव मोड़ स्थित पूर्व मंत्री स्व० शारदानंद अंचल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष शमशाद बांसपारी, ग्राम प्रधान राम भवन यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इरफान अहमद, आनंद यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय अंचल, ओमप्रकाश यादव विधानसभा महासचिव, घनश्याम पासवान, आफताब अहमद, विनोद यादव, अशोक यादव, रामकृत यादव, सेक्टर प्रभारी डॉ० एस.एन.यादव, समाजसेवी रामाश्रय यादव उर्फ फाइटर, समाजसेवी प्रमोद शर्मा, रुद्र प्रताप यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजपुर विजय यादव, मतलुब अख्तर, पूर्व प्रधान संजय यादव, धर्मेंद्र यादव, एडवोकेट अमानुल हक़ अब्बासी, नगरा नगर पंचायत चैयरमैन प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, प्रधान वीर बहादुर यादव, प्रधान बब्बन यादव, संतोष यादव, प्रधान प्रतिनिधि परवेज अहमद, अंशु दुबे, नीरज यादव, रामनिवास मौर्या, अमलेश चौहान, बीरबल यादव, राज कुमार, सोनू मोदनवाल, गोपाल गुप्ता, सोनू गुप्ता, सुनील यादव, दिनेश गुप्ता, दिनेश राजभर, संदीप साहनी, सहित सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता एवं आम लोग मौजूद रहे।




विज्ञापन