दोकटी पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गिरोह के 03 शातिर चोर गिरफ्तार

थाना बैरिया की 02 व दोकटी की 01 कुल तीन अलग-अलग चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण 

अभियुक्तों के पास से चोरी की 01 अदद मोटर साइकिल सहित, चोरी के सोने/चांदी के आभूषण तथा 15000/- रु० नकद बरामद 

कोड़हरा ढाला महुली घाट मार्ग पुलिया के पास से की गयी गिरफ्तारी 

बलिया। रविवार को थाना दोकटी में पंजीकृत मु०अ०सं० 41/2024 धारा 457/380 भादवि० से सम्बन्धित वांछित अज्ञात अभियुक्तों की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया मो० उस्मान महोदय के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उ०नि० जय प्रकाश व हमराह का० सुनील कुमार, का० ज्योतिष यादव महिला आरक्षी कीर्ति देवी के साथ क्षेत्र में मामूर होकर कृष्णानगर ढाला पर मौजूद होकर उपरोक्त मुकदमा में चोरी गए गहनों व अज्ञात चोरों की बरामदगी व गिरफ्तारी के उद्देश्य से आपस में वार्ता कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि मोटर साइकिल सवार तीन व्यक्ति जो मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त हैं, बिहार जाने की फिराक में लच्छूटोला की तरफ से कोड़हरा ढाला महुली घाट मार्ग होते हुए जाने वाले तीनों अपराधियों सूरज कुमार तिवारी उर्फ टुल्लू पुत्र कालिका तिवारी उम्र 19 वर्ष, अंकित तिवारी पुत्र परमहंस तिवारी उम्र करीब 22 वर्ष और दिनेश तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी उम्र करीब 25 वर्ष समस्त निवासीगण सूर्यभान पुर थाना दोकटी जनपद बलिया को एक अदद चोरी की मोटर साईकिल सुपर स्पलेंडर रंग काला लाल UP60AE0361, एक अदद पीली धातु हार पुराना इस्तेमाली, एक अदद पीली धातु की चैन पुराना इस्तेमाली, एक जोड़ी झुमका पीली धातु पुराना इस्तेमाली, दो जोड़ी कान का आयरन पीली धातु पुराना इस्तेमाली,दो अदद जीयूतिया पीली धातु पुराना इस्तेमाली, व सात अदद विछिया सफेद धातु पुराना इस्तेमाली, तीन जोड़ी पायल सफेद धातु पुराना इस्तेमाली, व एक अदद लोटा पीतल का पुराना इस्तेमाली, व एक अदद आधार कार्ड नं० 9782 2401 2004 व राशन कार्ड संख्या 219341188460 लेमिनेशन युक्त व 15000/ रुपये के साथ दोकटी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मौके पर मुकदमा वादिनी पार्वती देवी पत्नी शिवानन्द तिवारी निवासी सूर्यभानपुर थाना दोकटी जनपद बलिया ने बरामद चोरी के माल को पहचान कर बताया कि बरामद गहने, आधार कार्ड व राशनकार्ड मेरे ही हैं । 
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कते हुए दोकटी पुलिस द्वारा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।
विज्ञापन