साइबर थाना बलिया द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से धोखाधड़ी से निकाली गई 1200000/- की धनराशि हुई वापस

धनराशि वापस मिलने पर पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पीड़ित ने बलिया पुलिस को दिया धन्यवाद

 बलिया। जनपद में साइबर फ्रॉड की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा द्वारा दिए गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक बलिया के मार्गदर्शन में जनपदीय थाना साइबर व थाना कोतवाली द्वारा पीड़ित से फ्रॉड की गयी धनराशि को सम्बंधित बैंक/ इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए ठगी की गयी धनराशि को दिनांक-02.03.2024 को 1200000/- पीड़ित के खाते में वापस करवाया गया ।मिली जानकारी के अनुसार दिनांक-04.05.2023 को शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार सिंह पुत्र स्व० बृज नारायण सिंह निवासी ग्राम राजपूत नेवरी थाना कोतवाली जनपद बलिया द्वारा पुलिस कार्यालय मे एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि शिकायतकर्ता के एचडीएफसी बैंक से दिनांक-04.05.2023 को कुल-1200000/- रूपये ( बारह लाख रूपये मात्र) फर्जी तरीके से धोखा देकर स्थानान्तरण किया गया है ।पुलिस अधीक्षक व नोडल साइबर सेल बलिया के निर्देशन मे साइबर सेल द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान में लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी, जिसके फलस्वरूप दिनाँक-04.05.2023 को ही सम्बन्धित संदिग्ध बैंक खाते को डेबिट फ्रीज कराते हुए कुल-1200000/- रूपये ( बारह लाख रूपये मात्र) का होल्ड लगाया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं-251/2023 धारा-419,420 भा.द.वि.पर मुकदमा दर्ज कराया गया । पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में थाना कोतवाली द्वारा अभियान चलाकर विवेचना के क्रम में विधिक कार्यवाही की गयी, जिसके फलस्वरूप आज दिनांक-02.03.2024 को वादी प्रवीण कुमार सिंह के खाते में धोखाधड़ी की कुल धनराशि मु0-1200000/- रूपये (शब्दो में- बारह लाख रूपये मात्र) को वापस कराया गया । वादी प्रवीण कुमार सिंह द्वारा बलिया पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।बलिया पुलिस द्वारा हमेशा लोगों को जागरूक किया जाता है कि साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है । किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओ0टी0पी0, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। फ्रॉड ट्रांजेक्शन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं पुलिस को सूचना दें एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 या डायल-112 पर भी शिकायत दर्ज कराएं।
बरामदगी कराने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक नदीम अहमद फरीदी साइबर थाना, उप निरीक्षक गिरिजेश सिंह थाना कोतवाली, उप निरीक्षक प्रमोद सिंह थाना साइबर क्राइम बलिया, उप निरीक्षक कलाप कलाधर त्रिपाठी थाना साइबर क्राइम, मु.आ. मो० जफर थाना साइबर क्राइम, मु.आ. शिव चन्द्र यादव थाना साइबर क्राइम, आरक्षी अमरनाथ मिश्र थाना साइबर क्राइम, आरक्षी अमर बहादुर यादव थाना साइबर क्राइम, म. आरक्षी काजल शुक्ला थाना साइबर क्राइम और आरक्षी शाश्वत पाण्डेय थाना कोतवाली शामिल रहे।
विज्ञापन