डीएवी ढाला (18 C) के बंद होने से परेशान-दर्जनों गांवों के ग्रामीण नहीं करेंगे मतदान

बेल्थरा रोड, बलिया। बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन के निकट डीएवी रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद सलेमपुर सांसद और अपर मंडल रेल प्रबंधक के आश्वासन के बाद भी रेलवे अंडरपास या ओवरब्रिज का काम नहीं होने से आहत क्षेत्रीय नागरिकों ने आगामी 1 जून को जनपद में होने वाले लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है।
उपजिलाधिकारी बेल्थरा रोड को पत्रक देते क्षेत्रीय नागरिक

भटनी-औंड़िहार रेल मार्ग के दोहरीकरण के बाद डीएवी रेल फाटक (18 सी) को रेल विभाग द्वारा बंद कर दिया गया जबकि इस फाटक से डीएवी इंटर कॉलेज के लगभग 1500 छात्र- छात्राओं सहित दर्जनों गांवों के लगभग हजारों लोगों का रोज आवागमन होता था। गत दिनों शालीमार एक्सप्रेस के ठहराव के समय सलेमपुर सांसद रवींदर कुशवाहा और अपर मंडल रेल प्रबंधक रोशन लाल यादव द्वारा अंडरपास/ओवर ब्रिज निर्माण का आश्वासन दिया गया परंतु जनप्रतिनिधियों और रेल अधिकारियों के उदासीन रवैए से यह मामला कोरा आश्वासन ही साबित हुआ। 
उदासीन रवैए से आहत क्षेत्रीय नागरिकों ने आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय ले लिया। इस आशय की सूचना क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी बेल्थरा रोड, जिलाधिकारी बलिया, महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, चेयरमैन रेलवे बोर्ड नई दिल्ली और मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी को दे दी गई है।




विज्ञापन