बलिया । पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण व अवैध तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल मार्गदर्शन में वृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा योगेन्द्र प्रसाद सिंह मय हमराह फोर्स के साथ देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित व इनामिया में मामूर होकर पचखोरा चौराहे पर मौजूद थें कि आबकारी निरीक्षक विनय राय क्षेत्र सदर-01 बलिया द्वारा सूचना दी गयी कि नारायनपुर गांव थाना बांसडीह क्षेत्र से एक पिकअप वाहन अवैध शराब तस्करी कर नारायनपुर से बेरुआरबारी होते हुए पचखोरा की तरफ भाग रहा है जिसका वे अपने हमराहियों सहित पीछा कर रहें हैं, इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा मय पुलिस टीम के साथ पचखोरा नहर पुलिया पर पहुंचे कि कुछ देर बाद कुशहाश नहर की पटरी से एक पिकअप बड़ी तेजी से चलता हुआ आया जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम को देख कर वाहन चालक पचखोरा नहर की तरफ भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक कुछ दूर जाकर पिकअप को छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया ।
शराब तस्करी में शामिल पिकअप चालक फरार
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सुखपुरा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उक्त पिकअप को भोर में समय लगभग तीन बजे कब्जे में लिया गया जिसकी नियमानुसार तलाशी में 14 पेटी RS अंग्रेजी शराब 172 बोतल प्रत्येक में 750 ML व 14 पेटी ट्रेटा पाउच 8PM शराब 630 पीस प्रत्येक में 180ML ( कुल 242.4 लीटर) शराब बरामद हुयी जिसकी अनुमानित कीमत 2.25 लाख आंकी गयी है ।
बरामद शराब की बोतल को अभिकारी एप से चेक करने पर होल सेलर संगीता देवी पत्नी छितेश्वर निवासी कदम चौराहा जनपद बलिया पाया गया तथा पिकअप संख्या UP60BT6038 को ई-चालान एप से चेक करने पर वाहन स्वामी संगीता श्रीवास्तव पत्नी सौरभ श्रीवास्तव निवासी मुस्तकहाम बसन्तपुर बलिया पाया गया ।
बरामद पिकअप वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर बरामद शराब को कब्जे में लिया गया तथा होल सेलर, वाहन स्वामी व अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई ।