बेल्थरा रोड, बलिया। स्थानीय नगर से 2 कि.मी. की दूरी पर स्थित बाबा दिगंबर नाथ की परती पर दिगंबर नाथ फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच देवरिया की टीम ने बलिया को टाईब्रेकर में हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया।
आज के फाइनल मुकाबले की औपचारिक शुरुआत आज के मुख्य अतिथि सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, तत्पश्चात फीता काटा। अतिथियों के साथ मुख्य अतिथि ने मैदान के मध्य में फुटबॉल को किक मार कर फाइनल मैच की विधिवत शुरुआत की।
बलिया और देवरिया की टीमों ने आज टूर्नामेंट के फाइनल में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया । पूरे टूर्नामेंट में अपनी दबदबा रखने वाली बलिया की टीम के कई खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से टीम को उपविजेता बन के संतोष करना पड़ा।आज के खेल में निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल करने में नाकाम रही । आयोजन समिति,मैच रेफरी और दोनों टीमों की सहमति से 5-5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया, अतिरिक्त समय में भी कोई निर्णय नहीं होने पर मैच टाईब्रेकर में पहुंच गया जहां मैच रेफरी द्वारा पहले 5-5, 3-3, 2-2 पेनल्टी शूटआउट के लिए दोनों टीमों को अवसर दिया गया फिर भी मुकाबला बराबरी पर छूटा। अंत में 1-1 शूटआउट के लिए दोनों टीमों को अवसर दिया जिसमें देवरिया की टीम ने एक - शून्य से मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
आज के फाइनल मैच में मैदानी रेफरी मकसूद अहमद, लाइन रेफरी अंशुमान दुबे व मिट्ठू तथा पोल जज उत्तरी रतन व दक्षिणी सतीश रहे ।
कमेंटेटर के रूप में टूर्नामेंट के समन्वयक डॉक्टर बेचन यादव व पत्रकार जीशान अहमद ने अपनी वॉकपटुता से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में प्रशांत कुमार जायसवाल "मंटू", हाजी तौहीद अनवर लारी, डा० फैजुर्रहमान, आदित्य दुबे, वीर बहादुर यादव कोप्रधान, शुभम दुबे, सुमित पाल, गौरव रेडियो, उदयभान यादव, विवेकानंद यादव, आदित्य, बीरबल, अमन, मनीष, विनय आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विनय सिंह, रामाश्रय यादव "फाइटर", अखिल, विसर्जन प्रसाद, राहुल यादव सहित हजारों लोग मौजूद रहे।