सिकंदरपुर, बलिया। बलिया जिले में अभी भी होनहार बच्चों की कमी नहीं है बस जरूरत है तो उनकी हुनर को मंच पर प्रोत्साहन देने की।इसका सटीक उदाहरण सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डूहां-बिहरा गांव के रहने वाले घूरा शर्मा के १२ वर्षीय पुत्र नारायण शर्मा की कलाओं में देखा जा सकता है। जो हर समय अपना दिमाग नवसृजन में ही लगाता रहता है।इस नटखट बालक का क्षेत्र में हर कोई गुणगान कर रहा है। उसके द्वारा लकड़ी और सूई लगाने वाले सीरिंज की मदद से हू-ब-हू जेसीबी मशीन बना डाला। कहा जाता है अगर बच्चे के अंदर किसी भी प्रकार भी लगन हो तो बड़े से बड़े काम को कर सकता है।
इस संबंध में जब उनके पिता घूरा शर्मा से बात की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि आज के परिवेश में अधिकतर बच्चे मोबाईल में कॉमेडी,गेम इत्यादि चलाने में ही चिपके रहते हैं लेकिन ये नारायण प्रति दिन कुछ अलग ही करामात करता रहता है। जिसे देख कर विद्यालय परिवार से लेकर गांव के लोगों के तरफ से काफी उत्साहवर्धन मिलता है सबसे खास बात यह है कि इसमें लगे सीरिंज पंप के द्वारा ही बनाए गए इस जेसीबी मशीन कंट्रोल किया जा रहा है। इस बच्चे के पिता फर्नीचर का काम करते हैं और माता गृहिणी हैं।