बेल्थरा रोड में जिला स्तरीय पत्रकार होली मिलन समारोह

मीडिया संस्थानों की दखलंदाजी से पत्रकारिता की छवि धूमिल हो रही-अनूप कुमार हेमकर

संविधान ने नहीं, लोगों ने माना पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ

बेल्थरा रोड, बलिया। स्थानीय जायसवाल धर्मशाला में आज सोमवार को आयोजित होली मिलन समारोह में फूलों की होली खेलते हुए पत्रकारों ने संगठन को, समाज को और देश को एकजुट रखने का संकल्प लेते हुए आने वाली चुनौतियों से लड़ने की अपील की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीटीआई के बलिया जिला संवाददाता अनूप कुमार हेमकर ने कहा कि समाज को पत्रकारों से बड़ी अपेक्षा रहती है लोगों ने पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना है जबकि संविधान ने नहीं माना। हालांकि मीडिया संस्थानों की पत्रकारिता में दखलंदाजी से पत्रकारिता की छवि धूमिल हुई है, पत्रकार कोई छोटा या बड़ा नहीं होता सबके सहयोग से ही आम लोगों को निष्पक्ष खबरें मिल पाती हैं । आज के होली मिलन समारोह से पत्रकारों के बारे में समाज में अच्छा संदेश जाएगा, बस ! आपकी एका बनी रहनी चाहिए।
होली मिलन समारोह में जिले के पत्रकारों सहित पड़ोसी जनपदों के पत्रकारों ने भी भाग लिया।
स्थानीय जायसवाल धर्मशाला में पत्रकारों ने खेली फूलों की होली
विशिष्ट अतिथि मधुबन क्रांति समाचार पत्र के प्रधान संपादक डॉ प्रेमभूषण पांडे ने कहा कि बेल्थरा रोड में पत्रकारों द्वारा प्रत्येक वर्ष बनाए जाने वाला होली मिलन समारोह हमें बहुत कुछ प्रेरणा देता है।
गायक पप्पू पांडे और साहब दयाल यादव ने होली मिलन समारोह में सामयिक होली गीतों से समां बांध दिया।
कार्यक्रम में बेल्थरा रोड जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अब्दुल रहमान द्वारा आगंतुकों को अंगवस्त्रम् और पत्रकारों को अंगवस्त्रम् व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह को पत्रकार शिवकुमार हेमकर, डॉ अशोक चौहान, अनमोल आनंद, सीएचसी सीयर के चिकित्साधिकारी डा. कुशाग्र सिंह, समाजसेवी प्रशांत कुमार जायसवाल "मंटू", विनोद कुमार जायसवाल "पप्पू", देवेंद्र कुमार गुप्त, प्रधान राम भवन यादव, पत्रकार संजीव उर्फ उमेश बाबा, मदन मुरारी जायसवाल और रणजीत सिंह ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अशोक जायसवाल, घनश्याम प्रसाद गुप्त, धनंजय शर्मा, घनश्याम शर्मा, शब्बीर अहमद, पुनीत कुमार गुप्ता, नवीन मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह, शहजाद हुसैन, इमरान अंसारी "गुड्डू", राममिलन यादव, सुफियान अहमद, शिव शंकर मौर्य, विष्णु सिंह कुशवाहा, निशा सिंह, कंचन सिंह, प्रीति चौहान, मुन्ना कुमार, सुधीर ठाकुर आदि उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बेल्थरा रोड जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने पत्रकारों द्वारा किए जा रहे होली मिलन समारोह के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए इसकी सराहना की।
कार्यक्रम संयोजक भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। 
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार जीशान अहमद ने किया।



विज्ञापन