बेल्थरा रोड के दिगंबर बाबा की परती पर दिगंबर बाबा फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा दिन

अनुशासन ही खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मददगार होता है- जयप्रकाश "अंचल" 
बेल्थरा रोड, बलिया। स्थानीय नगर से 2 कि.मी. की दूरी पर स्थित बाबा दिगंबर नाथ की परती पर दिगंबर नाथ फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज शनिवार को बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल और विशिष्ट अतिथि डा. फैजुर्रहमान ने पटना और बलिया के बीच हुए फुटबॉल मैच के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, फुटबॉल को किक मार कर किया।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत आज के मुख्य अतिथि बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल व विशिष्ट अतिथि डा. फैजुर्रहमान मैदान में पहुंचकर आज के मैच स्टार क्लब पटना और बलिया फुटबॉल क्लब बलिया के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, तत्पश्चात फीता काटा। अतिथियों के साथ मुख्य अतिथि ने मैदान के मध्य में फुटबॉल को किक मार कर आज के मैच की विधिवत शुरुआत की। 
श्री अंचल ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ किसी भी खेल में भाग लेने की नसीहत दी उन्होंने कहा कि अनुशासन प्रिय खिलाड़ी ही सर्वप्रिय खिलाड़ी होता है। 
पटना और बलिया की टीमों ने आज टूर्नामेंट के दूसरे दिन दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया आज के खेल में तमाम उतार चढ़ाव के बीच बलिया की टीम पटना के खिलाड़ियों पर पूरे मुकाबले में दबाव बनाए रखने में सफल रही, सुहेल के दो गोल और फरहान की एक गोल की बदौलत बलिया की टीम ने मुकाबले को 3 - 1 से अपने नाम करते हुए अगले चरण में प्रवेश किया। हालांकि खेल के अंतिम क्षणों में पटना को मयुर के एक गोल ने अंतर को 3-1 करने में सहयोग किया।
नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट में आज बलिया की टीम विजयी
आज के मैच में मैदानी रेफरी मकसूद अहमद, लाइन रेफरी अंशु दूबे व मिट्ठू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कमेंटेटर के रूप में टूर्नामेंट के समन्वयक डॉ बेचन यादव मैदान व मैदान से बाहर के खेलों के बारे में दर्शकों को खेल गतिविधियों की जानकारी देते रहे।आज के मैच में रामाश्रय यादव फाइटर,बीर बहादुर पहलवान, अजय कुमार,आदित्य दुबे, वीर बहादुर यादव, शुभम दुबे, नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू और उपाध्यक्ष हाजी तौहीद अनवर लारी, गौरव रेडियो, उदयभान यादव, विवेकानंद यादव, आदित्य, बीरबल, अमन, मनीष, विनय आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे । 
कल का मैच गाजीपुर और गोरखपुर के मध्य अपराह्न 3:00 बजे से होगा।


 
विज्ञापन