बेल्थरा रोड, बलिया। आज रविवार को स्थानीय देवेंद्र पी. जी. कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों /सेविकाओ द्वारा चतुर्थ एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उमेश कुमार सिंह और डॉ हरे राम सिंह ने शिविरार्थियों को पर्यावरण से जुड़ी बातें बताईं तथा वृक्षों की सुरक्षा के हेतु जल संरक्षण के बारे में बताया और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने शिविरार्थियों और ग्रामवासियों को मतदान के लिए जागरूक किया। डॉ हरे राम सिंह ने पूरे उत्साह के साथ शिविरार्थियों को प्रेरणा देते हुए महाविद्यालय से रवाना किया । शिविरार्थियों द्वारा कार्यक्रम का मुख्य विषय 'मतदान' पर केंद्रित रहा उसके बाद पास के गांव ससना बहादुरपुर में शिविरार्थियों ने मतदान से जूड़े नारे लगा कर गांव वालो को भी जागरूक किया तथा उनको मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा फिर शिविरार्थियों द्वारा गांव में स्थित 'मस्जिद' की साफ सफाई की गई उसके पश्चात 'डीह बाबा' के स्थान पर पहुंच कर वहां की साफ-सफाई की गई तत्पश्चात् शिविरार्थियों ने महाविद्यालय पहुंच कर वृक्षों के संरक्षण का कार्य किया और पौधों को पानी दिया गया। उसके पश्चात सबने जलपान किया।
कार्यक्रम में कार्यालय प्रमुख अभय सिंह तथा भीष्म नारायण यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ उमेश कुमार सिंह ने 'राष्ट्रीय सेवा योजना' के नियमों को पुनः याद दिलाते हुए शिविरार्थीयों को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी अपनी जिम्मेदारियों को पूरे निष्ठा और दृढ़ता के साथ पूरा करने के लिए प्रेरित किया तथा शिविरार्थीयों की जिज्ञासाओं को शांत किया ।