देवेन्द्र पी जी कॉलेज बेल्थरा रोड के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ

बेल्थरा रोड, बलिया। देवेन्द्र पी जी कॉलेज बेल्थरा रोड, बलिया के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सात दिवसीय शिविर का आयोजन दिनांक 15/03/24 से 21/03/24 तक प्राथमिक विद्यालय मिश्रौली में आयोजित किया गया है । प्राथमिक विद्यालय पर प्रातः 08:00 बजे स्वयंसेवकों एवं सेविकाएं उपस्थित हुए और विद्यालय परिसर और आस पास की साफ सफाई की, जिसका उद्घाटन शुक्रवार को ग्राम सभा मिश्रौली के प्रधान प्रतिनिधि अवनीश कुमार मिश्रा द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। 
शिविर में 50 स्वयं सेवक-सेविका भाग ले रहे हैं । 
आज शिविर का प्रारंभ लक्ष्य गीत " उठे समाज के लिए उठे उठे " द्वारा किया गया।कार्यक्रम अधिकारी डा. उमेश कुमार सिंह द्वारा शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। 
जिसमें मुख्य रूप से शिविर के मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता अभियान पर प्रकाश डाला गया।
कॉलेज के प्रवक्ता समर जीत बहादुर सिंह द्वारा सामाजिक समरसता से समन्वित समाज का विकास पर प्रकाश डाला । डा. मुकेश कुमार झा द्वारा पर्यावरण पर विचार व्यक्त किया गया । डा. पंकज कुमार प्रेम द्वारा डिजिटल जागरूकता पर व्याख्यान दिया गया ।मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरार्थियों को समाज सेवा के माध्यम से स्वयं को सृजनात्मक और रचनात्मक सामाजिक कार्यों में प्रवृत्त करने के लिए प्रेरित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो . हरे राम सिंह ने शिविरार्थियों को समस्याओं को हल करने में स्वयं की प्रतिभा का व्यवहारिक उपयोग करने पर बल दिया गया। 
कार्यक्रम अधिकारी डा. उमेश कुमार सिंह द्वारा सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम का संचालन राम प्रताप चौरसिया द्वारा किया गया । 
कार्यक्रम का समापन संकल्प गीत " होंगे कामयाब होंगे कामयाब हम होंगे कामयाब एक दिन " के साथ किया गया ।

विज्ञापन