वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो लखनऊ से राजनाथ सिंह
बलिया। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अध्यक्षता में संपन्न हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से, गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर से और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लखनऊ से टिकट दिया गया है।
सलेमपुर से रविंद्र कुशवाहा का टिकट कंफर्म होने के बाद सारी अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया। उत्तर प्रदेश में 80 में से 51 नामों की सूची जारी की गई है।
उत्तर प्रदेश से जारी उम्मीदवारों की सूची में मथुरा से हेमा मालिनी, खीरी से अजय मिश्र टेनी, अमेठी से स्मृति ईरानी, गोरखपुर से रवि किशन, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', सलेमपुर से रविंद्र कुशवाहा के नाम प्रमुख हैं।
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह सहित केन्द्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।