पंदह, बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम भूड़ाडीह निवासी सीआरपीएफ जवान का रांची में तैनाती के दौरान बीमार होने पर मुंबई के टाटा अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। जवान के निधन की खबर सुन पूरे परिवार में मातम छा गया। गुरुवार की सुबह सीआरपीएफ की 95 बटालियन बनारसी की कंपनी सहायक कमांडेंट हनुमान सिंह व इंस्पेक्टर दिनेश सिंह यादव के नेतृत्व में जवान का शव लेकर उनके गांव पहुंची तो घर में चीख-पुकार मच गई। वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। यह माहौल देख मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई। जवान की अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में हुजूम उमड़ पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, खेजुरी थाना क्षेत्र के गांव भूड़ाडीह निवासी सीआरपीएफ के जवान अख्तर हुसैन खान (58) 1985 में सेना में भर्ती हुए थे और वर्तमान में सीआरपीएफ में एसआई के पद पर तैनात थे (वर्तमान में उनकी तैनाती जी.सी रांची (झारखंड) में थी। साथ मे काम कर रहे जवानों की मानें तो ड्यूटी के दौरान बीमार होने के कारण उनको मुंबई के टाटा अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज कराया जा रहा था। जहां उनका निधन हो गया। गुरुवार को सीआरपीएफ की कंपनी जवान का पार्थिव शरीर लेकर पैतृक गांव पहुंची तो अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
सीआरपीएफ के जवान का शव देख घर के बुजुर्ग बिलख पड़े। इसके बाद गांव में राजकीय सम्मान के साथ जवान के शव को सुपुर्दे खाक किया गया। परिजनों और रिश्तेदारों के साथ ही आसपास के लोगों ने सीआरपीएफ जवान को अंतिम विदाई दी।