बेल्थरा रोड, बलिया। दिगंबर बाबा राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में बलिया फुटबॉल क्लब बलिया की टीम ने बांबे नेशनल फुटबॉल क्लब मुंबई को एक - शून्य से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
बेल्थरा रोड के डम्बर बाबा की परती पर विदेशी खिलाड़ियों का जमावड़ा
आज दिगंबर बाबा परती के खेल मैदान में देशी - विदेशी खिलाड़ियों का अद्भुत संगम देखने को मिला। मुंबई की टीम में छः तो बलिया की टीम में तीन विदेशी खिलाड़ी खेलते दिखे। इनमें नाइजीरिया, जार्डन के खिलाड़ी शामिल रहे। विदेशी खिलाड़ियों की चकाचौंध के बीच मैच में देशी खिलाड़ियों का जलवा कायम रहा। आज हुए सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का मुजाहेरा पेश किया। लगभग पांच हजार दर्शकों के बीच दोनों टीमों ने एक दूसरे पर गोल करने के कई प्रयास किए। निर्धारित समय में दोनों टीमें गोल रहित बराबरी पर रहीं, निर्धारित समय में कोई निर्णय नहीं मिल पाने पर आयोजन समिति, मैच रेफरी और दोनों टीमों की सहमति पर पांच-पांच मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया।
अंकित के निर्णायक गोल से बलिया फाइनल में
अतिरिक्त समय के पहले हाफ में बलिया के अंकित के किए गए गोल की बढ़त अतिरिक्त समय के दूसरे हाफ में रहने से बलिया ने मुंबई पर कड़े और रोमांचक मुकाबले में एक गोल से जीत दर्ज की।
आज के मैच के रेफरी मकसूद अहमद तो लाइन रेफरी अंशु दुबे और डब्लू रहे। मैच रेफरी मकसूद अहमद ने कई खिलाड़ियों को अनुशासनहीनता में पीला कार्ड भी दिखा दिया।
कॉमेंटेटर के रूप में डॉक्टर बेचन यादव और जीशान अहमद ने अपनी ओजस्वी भाषा शैली से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
मैच के दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रशांत कुमार जायसवाल "मंटू", हाजिर तौहीद अनवर लारी, वीरेंद्र कुमार यादव उर्फ पिंटू सर, आयोजन समिति के आदित्य दुबे, वीर बहादुर यादव, शुभम, उदयभान यादव, आदित्य, बीरबल, अमन, मनीष आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।