पशुहारी गांव में महाशिवरात्रि पर निकली शिव बारात


हर हर महादेव, शिव शंभू के उद्घोष से शिवमय हुआ माहौल

महाशिवरात्रि पर शिवालयों व शिव मंदिरों में पूजे गए महादेव

बेल्थरा रोड, बलिया। महाशिवरात्रि को लेकर चार दिन पहले से ही तैयारी के बाद आज शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से शिव बारात निकाली गई।
क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों व शिव मंदिरों पर चार दिन पहले से ही विविध कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई, आज प्रातः से ही शिवालयों और शिव मंदिरों में भक्तों ने जलाभिषेक शुरू कर दिया। बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के पशुहारी, शिवपुर मठिया, सिसयण्ड कला, अवायां, बस स्टेशन बेल्थरा रोड स्थित शिव मंदिरों पर सुबह से ही भक्तों ने भगवान भोले को जलाभिषेक किया। 
पशुहारी स्थित शिव मंदिर से पूर्व निर्धारित मार्ग से पूर्वान्ह 11:00 बजे निकली शिव की बारात में आगे आगे घोड़े, डीजे पर नाचते गाते शिव भक्त, अवधूत भगवान शंकर की झांकी, बाराती बने शिव के गण, राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। 
शिव मंदिर से बारात निकलकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए अपरान्ह 3:00 बजे मंदिर परिसर पहुंच कर संपन्न हुई।
गांव भ्रमण करते हुए पूरे रास्ते शिव भक्त डीजे की भक्ति धुन पर नाचते गाते हुए आगे बढ़ते रहे।
सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस रही मौजूद
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामबदन यादव, जिला पंचायत सदस्य हरे राम यादव, हरि श्याम यादव, वीरेंद्र यादव "पिंटू", प्रभात यादव, अनिल यादव, प्रेमसागर मौर्य, प्रकाश यादव, अभिषेक यादव, प्रमोद यादव,  अभिमन्यु शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा,रवि शर्मा, अंशु शर्मा, डब्लू गोंड, छोटू यादव, अनुराग यादव, विश्वजीत यादव, सूरज यादव, शिवम गोंड़ सहित बारात जुलूस के सुरक्षा के दृष्टिगत उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, उप निरीक्षक रमेश चंद्र द्विवेदी, हेड कांस्टेबल त्रिलोकी भारती, कांस्टेबल अजीत यादव, महिला कांस्टेबल रागिनी कनौजिया, महिला पीआरडी रीना देवी, होमगार्ड रमेश राम और तीन चौकीदार सहित हजारों लोग मौजूद रहे।



विज्ञापन