जनपद बलिया में दो अपर पुलिस अधीक्षकों को कार्यक्षेत्र बांटा गया

प्रशासनिक व भौगोलिक दृष्टि से जनपद का उत्तरी व दक्षिणी क्षेत्र में विभाजन 
बलिया। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन,वाराणसी एवं पुलिस महानिरीक्षक,परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा जनपद बलिया में अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी की अतिरिक्त नियुक्ति के संबंध में भेजे गये प्रस्ताव को पुलिस महानिदेशक,उ0प्र0 द्वारा अनुमोदित किये जाने व जनपद में एक अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति के उपरान्त आज बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव व त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराये जाने व चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद बलिया में तैनात दोनों अपर पुलिस अधीक्षकों के कार्यक्षेत्र का वितरण कर दिया गया ।
03-03 सर्किलों के दो एएसपी 
एएसपी अनिल कुमार झा को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, बलिया बनाया गया जिनका सीयूजी नंबर 9454400655 है तथा इन्हें 03 सर्किल क्रमश: रसड़ा, सिकन्दरपुर तथा सर्किल बांसडीह का प्रभार दिया गया है जिनके अंतर्गत कुल 11 थाने क्रमश: रसड़ा, उभांव, नगरा, भीमपुरा, सिकन्दरपुर, पकड़ी, खेजुरी, बांसडीह, बांसडीह रोड, मनियर, सहतवार आते हैं ।

जबकि एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, बलिया बनाया गया जिनका सीयूजी नंबर 9454401027 है तथा इनके कार्यक्षेत्र के अंतर्गत 03 सर्किल क्रमश: नगर,सदर व बैरिया सर्किल का प्रभार दिया गया है जिनके अंतर्गत कुल 14 थानों क्रमश: थाना कोतवाली, सुखपुरा, दुबहड़, गड़वार, फेफना, चितबड़ागांव, नरही, बैरिया, हल्दी, दोकटी, रेवती एवं थाना महिला थाना, थाना साइबर,थाना ए.एच.टी.यू. आते हैं ।
विज्ञापन